अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. की अध्यक्षता में शक्ति भवन लखनऊ
से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर
समीक्षा बैठक हुई। वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन
ने बिजनेस प्लान के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्य, आईडीएफ प्रकरणों को
समाप्त करने आदि निर्देश अधिकारियों को दिये।
ईशा दुहन ने कहा बिजनेस प्लान
के अन्तर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण का कार्यफीडर विभक्तिकरण
का कार्य, विद्युत कटौती को कम करने हेतु 33/11 उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि
का कार्यतथा रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को
24x7 गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक
जिले में कराये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में निर्देश दिये कि बिजनेस प्लान के अन्तर्गत समस्त कार्य 31
मार्चतक गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ हर हाल में पूर्ण कर लिये जायें।
दोषपूर्ण (आईडीएफ) मीटर की रीडिंग ज्ञात कर जांच करने के निर्देश दिये। कहा
मीटर दोषपूर्ण होने पर उपभोक्ता को मीटर यूनिट आधारित बिल उपलब्ध नहीं हो
पाता है। उपभोक्ता को सही बिल, सही समय पर उपलब्ध कराया जाये जिससे कि
उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा करा सके। बैठक में एन.के. मिश्र निदेशक
(तकनीकी), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एस.के. गर्ग अधीक्षण अभियन्ता
(सामग्री प्रबन्धक), राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता (भण्डार) आदि
उपस्थित रहे।