प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के घोसी में चुनावी सभा
की। पीएम मोदी ने चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जमकर
निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को
पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस
क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों
में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जो माफिया के लिए आंसू
बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "सपा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में
लड़ा रहा है। वो चाहते हैं कि सभी जाति आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए।
उन्हें इससे ये फायदा होगा कि जब समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे और आपस में
लड़ेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान हट जाएगा।" मोदी ने कहा, " यहां जो
पहली बार मतदाता हैं, उन्हें सपा का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा।
2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है, जैसे बाबा साहेब
अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा।
ये संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " चुनाव के दौरान ये (इंडी गठबंधन) मंदिरों में
जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का
इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने
लगे। ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए। ये लोग लगातार दबाव बना रहे
हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का
फैसला पलटा जाए। वहीं लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिर्जापुर की चुनावी रैली में समाजवादी
पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। मोदी ने कहा कि मैं बचपन से कप-प्लेट धोते
और चाय पिलाते हुए बड़ा हुआ हूं। जैसे ही विजय का सूरज उगता है तो कमल भी खिलता
है।
उसी समय कप-प्लेट की याद आती है। चाय की चुस्की लेने का मन करता है। मोदी
और चाय का नाता इतना तगड़ा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने मिर्जापुर को
बदनाम कर दिया था। पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन
या जमीन कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था। योगी जी मेरे स्वच्छता अभियान को
बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं। समाजवादी सरकार में पहले जनता थर-थर कांपती थी,
अब माफिया थर-थर कांप रहा है। पीएम मोदी ने 28 मिनट तक जनसभा को संबोधित
किया। भोजपुरी से भाषण की शुरुआत की। पूछा- आप लोगन के का हालचाल बा, आप लोगन
मजे में हैं न? पब्लिक ने भी इसी लहजे में मोदी की बात पर रिस्पांस किया।