मेरठ कॉलेज एवं दयानंद नर्सिंग होम के बीच एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग
किया गया है। यह एमओयू महाविद्यालय की नेक तैयारी का हिस्सा है। इस
मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर मेरठ कॉलेज की तरफ से प्राचार्यप्रोफेसर अंजलि
मित्तल ने और दयानंद नर्सिंग होम की तरफ से डॉ. ओपी अग्रवाल ने साइन किए
हैं। इस मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग द्वारा दयानंद नर्सिंग होम मेरठ कॉलेज
में एनुअल हेल्थ चेकअप के कैंप लगाएगा। यह हेल्थ चेकअप छात्र एवं छात्राओं
के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करेगा। इस एमओयू के अनुसार दयानंद
नर्सिंग होम को यह भी अधिकार होगा कि वह मेरठ कॉलेज के विशालकाय परिसर में इन
कैंपों के दौरान अपने बैनर और झंडा लगा सकेगा। इस कार्यक्रम में यह बात भी
शामिल है कि छात्र एवं छात्राओं को इमरजेंसी मेडिकल सुविधाएं भी दयानंद
नर्सिंग होम उपलब्ध कराएगी। छात्र एवं छात्रों के मध्य इस करनालनामी द्वारा
वार्षिक स्वास्थ्य अभियान भी चलाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य व उनके
पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां और लड़कियों को अनेक समस्याओं
से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। मेरठ कालेज के मीडिया प्रभारी एवं
प्रेस प्रवक्ता प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि इन स्वास्थ्य अभियानों
द्वारा मेरठ कॉलेज में पढ़ रहे 8000 से भी ज्यादा छात्र एवं छात्राओं को लाभ
दिया जाएगा। मेरठ कॉलेज मेरठ वर्ष में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करेगा,
जिनके विषय हेल्थफिटनेस और वैलनेस होगा। दयानंद नर्सिंग होम इसके माध्यम से
विभिन्न प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञ और संसाधन इन सेमिनारों को आयोजित करने
में देगा।