नई दिल्ली/अयोध्या (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में
श्रीराम मंदिर कीप्राण-प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार को ऑडियो मैसेज दिया।
इसमें उन्होंने बताया है कि वे आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे
हैं। पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत नासिक में जलाभिषेक से की। मोदी ने कहा,
‘मैं भावना को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं। कई पीढ़ियों का सपना साकार
हो रहा है।’ 11 दिन बाद यानी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की
प्राण-प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24
सेकेंड में होगी। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल
मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 1 मिनट 24
सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त
तय किया है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे।
इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन
भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे। राम मंदिर को इस तरह से डिजाइन किया जा
रहा है कि जो भीश्रद्धालु आएं, वो कम से कम 1 घंटे तक परिसर में रुकें।
स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत की कालजयी, मृत्युंजयी
संस्कृति के उच्चतम प्रतिमान हैं।