उत्तर प्रदेश में सूखे की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों की
तहसीलों में टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन (टीडब्ल्यूएस) की स्थापना की जाएगी। इसमें
पहले चरण में सूखे से ज्यादा प्रभावित रहने वाले प्रदेश के विभिन्न जिलों की
100 तहसीलों में टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन (टीडब्ल्यूएस) की स्थापना की जाएगी।
इसमें बुंदेलखंड के सात जिलों (बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर,
महोबा और जालौन) के साथ सोनभद्र और मिर्जापुर को प्राथमिकता दी जाएगी,
क्योंकि यहां पर हर साल सूखे की संभावना बनी रहती है। इसे लेकर राहत आयुक्त
कार्यालय की ओर से अपर जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये
हैं। इसके साथ ही जमीन चिह्नित करने के दौरान आवश्यक गाइडलाइन भी जारी की गई
है।